29 अगस्त को नि: शुल्क कैंसर जांच और परामर्श कैंप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अगस्त 2021, बालको मेडिकल के सहयोग से योगीराज औषधालय अरंडी आश्रम (अमरकंटक) में 29 अगस्त 2021 को अमरकंटक में निशुल्क कैंसर जांच और परामर्श शिविर का आयोजन कर रहा है। उक्त शिविर की जानकारी देते हुए सत्यनारायण खंडेलवाल (वरिष्ठ समाजसेवी) ने बताया शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच का काम होगा और परामर्श प्रदान किया जाएगा।
जिन्हें कैंसर से संबंधित कोई समस्या लक्षण या रोग है तो वह आकर अपनी निशुल्क जांच करा कर परामर्श प्राप्त कर सकता है। खंडेलवाल ने आगे बताया कि शरीर के लक्षण जिससे कैंसर का अंदेशा होता हो जैसे गले में गांठ ठीक न हो रही हो। खाना खाने में रुकावट लंबे समय से हो, बदली हुई आवाज महिला के स्तन में गांठ और भी ऐसे लक्षण जिससे कैंसर संभावित हो उन्हें आकर जांच करानी चाहिए, परामर्श लेना चाहिए समय पर जांच और इलाज होने से इस बीमारी से बचा जा सकता है उससे मुक्ति पाई जा सकती है। साथ ही साथ यह भी कहा गया शिविर में आते समय यदि आपके पास अपनी बीमारी से संबंधित पुरानी जांच रिपोर्ट दवाओं की पर्ची, सोनोग्राफी रिपोर्ट हो तो साथ में जरूर लाएं और यदि आयुष्मान कार्ड है तो उसे भी लाए आयुष्मान कार्ड होने से इलाज भी फ्री में किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए इन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है 9770884246, 9301873809, 94247 74881 लोगों से अधिक लाभ लेने की अपील संस्था के द्वारा की गई है ।