बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर बांधे स्नेह के धागे
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 22 अगस्त 2021, जनपद पंचायत मुख्यालय अमरपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को भारतीय संस्कृति में हिंदुओं का विशेष पर्व माने जाने वाली भाई बहनों का स्नेहिल पर्व रक्षाबंधन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
बहनों ने अपने प्यारे भाइयों की माथे में तिलक लगाकर आरती उतारकर मुंह मीठा कराया और उनकी कलाइयों में रक्षा कवच के रूप में रक्षासूत्र (राखी) बांधी। भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर हमेशा रक्षा करने का वचन दिए।
सुबह से ही रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर युवतियों, महिलाओं नन्हे-मुन्ने बच्चों में उत्साह देखा गया। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी के बावजूद भी हिंदू धर्म में इन त्यौहारों का विशेष महत्व आज भी बरकरार हैं।
पुरातन समय से चले आ रहे इस त्यौहार का शास्त्रों में उल्लेख मिलता हैं कि इस तिथि में असुरों से रक्षा के लिए भगवान इंद्र ने ब्राम्हण से रक्षासूत्र बंधवाया था। रक्षा सूत्रों के प्रभाव से इंद्र देव ने आसुरों से युद्ध किया जिसमें इंद्र देव की विजय हुई। तभी से इस तिथि में रक्षासूत्र बंधवाने की परम्परा चली। बाद में रक्षासूत्र भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्याय बन गया।