जनपद अध्यक्ष पर दर्ज मामले की न्यायिक जांच की मांग
कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अगस्त 2021, कांग्रेस समर्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष, बजाग, रुदेश परस्ते के विरुद्ध दर्ज मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस के द्वारा की कायमी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन SDM को सौंपा है। जिसमे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि शनिवार की रात महिला थाना में ड्यूटी पर तैनात महिला उपनिरीक्षक विधि पांडे की शिकायत पर जनपद अध्यक्ष रुदेश परस्ते के विरुद्ध 352, 353,186, 354, 354 (ख),294,323 और 506 के तहत अपराध कायम कर आरोपी को हिरासत में ले जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद पूरे मामले को आधारहीन करार देते हुये जिला कांग्रेस कमेटी ने बतलाया कि एक फरियादी महिला शनिवार को महिला थाना अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी, लेकिन पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज करने ने हीला हवाली का रवैया अपनाया जा रहा था। जिसकी जानकारी महिला फरियादी ने जनपद अध्यक्ष बाजाग रूदेश परस्ते को दी और मामला दर्ज करवाने का निवेदन किया। कांग्रेस के मुताबिक पीड़िता के सहायता मांगने पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते अध्यक्ष जनपद पंचायत बाजाग रूदेश परस्ते महिला थाना पहुंचे और फरियादी के समर्थन में पुलिस प्रशासन से मामला दर्ज कराने की मांग की थी। जो पुलिस को नागवार गुजरा और पुलिस प्रशासन ने निर्वाचित आदिवासी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले जनपद अध्यक्ष के खिलाफ मारपीट, एवं अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया और गिरफ्तार कर लिया है। जिसको नीति विरुद्ध बतलाते हुये कांग्रेस ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग राज्यपाल से की है।
ज्ञापन सौपने के दौरान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला,वरिष्ठ कांग्रेसी नित्यानंद कटारे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रकला परस्ते, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल, जिला प्रवक्ता अविनाश गौतम, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मुकेश तिवारी, किशोर प्रश्ननानी, जिला महामंत्री ब्रजेन्द्र दिक्षित, अकील अहमद सिद्दीकी, आदिवासी विभाग अध्यक्ष ज्योतिरादित्य भलावी जनपद सदस्य रामअवतार, विजय दाहिया जिला कांग्रेस सहायता केंद्र प्रभारी, रामफल सिंह सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।