जनपद अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस FIR की निष्पक्षता से जांच में मांग

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 अगस्त 2021, जनपद पंचायत बजाग के निवासियों ने जनपद अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

जनपद पंचायत अध्यक्ष बजाग रूदेश परस्ते के खिलाफ महिला पुलिस थाने में मारपीट तोड़फोड़ एवं अन्य आरोपों पर दर्ज मामले की निष्पक्षता से जांच कराने के लिए जनपद पंचायत बजाग के जनपद उपाध्यक्ष, सदस्य एवं जनपद पंचायत बजाग निवासियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम बुधवार को ज्ञापन तहसीलदार बजाग को सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित महिला को रुदेश परस्ते अध्यक्ष जनपद पंचायत बजाग महिला को न्याय दिलाने के लिए महिला के समर्थन में महिला थाना डिंडोरी पहुंचे और महिला के साथ घटित छेड़छाड़ की बारदात पर मामला दर्ज कराने का निवेदन किया था।

ज्ञापन में महिला पुलिस थाने में निर्वाचित लोकप्रिय आदिवासी जनप्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत बजाग के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किये जाने और मारपीट, छेड़छाड़, तोड़फोड़, सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने को गलत बतलाया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक एक निर्वाचित आदिवासी जनप्रतिनिधि जो लोक सेवक की परिधि में आता है, एक अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के साथ हुई छेड़छाड़ पर न्याय दिलाने का प्रयास किया था, जो पुलिस प्रशासन को नागवार गुजरा और पुलिस प्रशासन ने गैर जमानती धाराओं के तहत आदिवासी जनप्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

ज्ञापन में राज्यपाल को संबोधित करते हुए बतलाया गया है कि आदिवासी जनप्रतिनिधि रूदेश परस्ते की लोकप्रियता से भयभीत होकर इनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही रूदेश परस्ते के द्वारा बजाग जनपद क्षेत्र के विकास और गरीबों के हितो का कार्य करने का उल्लेख किया गया है। ग्रामीणों ने जनपद पंचायत बजाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने और भ्रष्टाचारियों, सप्लायर ठेकेदारी एवं दलाली प्रथा में अंकुश लगाने में रुदेश परस्ते की अहम भूमिका बतलाते हुये मामले की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।

ज्ञापन सौंपते समय श्रीमती पार्वती बाई राजपूत उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बजाग, श्रीमती गोमती बाई जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3, रामअवतार दीपक जनपद सदस्य, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग, गोपाल परस्ते, रूद्र प्रताप सिंह, सहित बजाग जनपद क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000