रामगढ़ में दाल मिल प्रसंस्करण प्रारंभ

Listen to this article

देव सिंह भारती

जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 25 अगस्त 2021, जनपद पंचायत अमरपुर के नजदीकी ग्राम रामगढ़ में अबर फूड़स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कृषक प्रशांत ठाकुर को दाल मिल प्रसंस्करण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया गया हैं। जिसका शुभारंभ मल्ली बाई उईके अध्यक्ष जनपद पंचायत अमरपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसके उपरांत मालती तिवारी, श्याम कुमारी धुर्वे, धोबी सिंह परस्ते‌ जनपद सदस्यों द्वारा स्विच दबाकर मशीन चालू कर प्रसंस्करण प्रारंभ किया गया।

तदोपरांत अतिथियों के स्वागत उपरांत संस्था के प्रदेश प्रबंधक सूरज रजक द्वारा प्रसंस्करण की विस्तृत जानकारी देते हुए पूरे जिले में स्थापित प्रसस्करणों की जानकारी भी दी गई। संस्था के ही तेजस जी द्वारा भी अपने संबोधन में और भी अनेक प्रकार की मशीनों को कैसे उपलब्ध कराया जाता हैं व पूरी प्रक्रिया की समझाइश दी गई। इस मौके पर विनय पटेल खंड पंचायत अधिकारी, अरुण पटेल सहायक उपनिरीक्षक, अमरु सिंह ठाकुर, संजय सिंगोरे, मीना परते जिला प्रबंधक, राजेश पांडे ब्लॉक समन्वयक, संस्था से ट्रेटरी मैनेजर फलस्वरूप झारिया, ऑपरेशन एक्सिक्यूटिव अमित सक्सेना, बीडीआई रोहित मरावी, समीर बिसेन, ऑपरेशन इंचार्ज अंकित राणा, रामललन विश्वकर्मा, टेक्नीशियन संदीप वरकड़े, चंद्रिका यादव, देव सिंह भारती, कपिल चौहान, ऋषि रजक, आशीष ठाकुर, राकेश बर्मन, साधना कछवाहा, नवल वनवासी, दऊआ वनवासी, शाहिद तुर्क, प्रदीप बनवासी, सफीक खान, संतोष उईके आदि भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभा का सफल संचालन महेंद्र ठाकुर के द्वारा किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000