विपणन संघ के गोदाम पर आक्रोशित किसानों का हंगामा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 अगस्त 2021, पुरानी डिंडोरी स्थित गोदाम पर खाद न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि किसान कई दिनों से खाद के चक्कर काट रहे है किन्तु खाद नहीं मिल रही है। समय पर खाद न मिलने से फसल प्रभावित होने के कारण किसान आक्रोशित है और विरोध करते नजर आए। गोदाम पर आज बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने जमकर हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि गोदाम प्रभारी द्वारा कार्यालय का दरवाजा बंद कर लिया जिससे किसान और अधिक आक्रोशित हो गए सैकड़ों की संख्या में कृषक खाद गोदाम पर मौजूद हैं और लोगों को टोकन देकर वापस लौटाया जा रहा है।
गोदाम में केवल 400 बोरी खाद उपलब्ध बताई जा रही है। आक्रोशित किसानों की भीड़ और बस स्टैंड के आसपास हंगामे को नियंत्रित करने गोदाम के आस पास पुलिस तैनात है।