शपथ लेते ही न्यायाधीश प्रणय वर्मा ने सुनाया फैसला, पटवारी तत्काल काम पर लौटे
पटवारी तत्काल काम पर लौटे
पटवारियों की हड़ताल अवैध घोषित: हाईकोर्ट ने किसानों की याचिका पर दिया आदेश 10 अगस्त से हड़ताल पर थे पटवारी, कोर्ट का आदेश जारी होते ही पटवारियों ने हड़ताल को लिया वापस
जनपथ टुडे, जबलपुर, 27 अगस्त 2021, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर के अधिवक्ता प्रणय वर्मा को जज नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए, वहीं हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मो. रफीक द्वारा श्री वर्मा को आज सुबह साउथ ब्लॉक स्थित सभागार में शपथ दिलाई गई।
श्री वर्मा की नियुक्ति से मध्यप्रदेश में हाईकोर्ट के जजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। श्री वर्मा के पिता जस्टिस बीसी वर्मा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं। वहीं शपथ के बाद उन्होंने कार्यभार संभाला। जिसमे मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति प्रणय वर्मा की अध्यक्षता में जबलपुर में एमपीएचसी की प्रधान पीठ ने पटवारी की हड़ताल से संबंधित मनोज कुशवाहा और अन्य द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। यह निर्देश दिया गया कि पटवारी तत्काल काम पर लौटे और फिर से अपना कार्य शुरू करें।
हाईकोर्ट के निर्णय के बाद पटवारियों द्वारा हड़ताल समाप्त किए जाने की जानकारी मिल रही है। वहीं भोपाल में कुछ पटवारियों ने अपनी आमद भी दर्ज करवाई है।