चालीस सालों से पर्यावरण को हराभरा बनाने में जुटे डिप्टी रेंजर विष्णु पटेल
वन औषधि और वनोपज बढ़ावा देने कर रहे प्रयास
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 28 अगस्त 2021, सुरक्षित पर्यावरण की कवायद के तहत स्थानीय प्रजाति के पौधों को विकसित हो, दुर्लभ वन औषधि के संरक्षण और संवर्धन के साथ बंजर भूमि पर हरियाली विकसित करने के काम में डिप्टी रेंजर विष्णु पटेल ने लगातार चार दशक गुजार दिये। जिसके सुखद परिणाम भी सामने दिखाई दे रहे हैं।
सामान्य वन मंडल डिंडोरी के अंतर्गत विष्णु पटेल ने अपनी तैनाती इलाकों में पौधरोपण को अहमियत दी है। आज लगभग 35 सालों बाद इनके द्वारा किये गये सरई (साल) प्रजाति के पौधरोपण की सफलता देखने के लिये प्रदेश भर से अधिकारी आ रहे हैं। हालांकि जिले के अधिकांश वन क्षेत्रों में अपनी सेवायें दे चुके विष्णु पटेल ने अपनी तैनाती वाले क्षेत्र को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोडी है। वन औषधि के संरक्षण व संवर्धन में बडा योगदान डिप्टी रेंजर विष्णु पटेल ने जिले में दिया है।
जगतपुर, नेवसा, बजाग, समनापुर, शाहपुर, करंजिया, चाडा में तैनाती के दौरान विष्णु पटेल जडी बूटियों का रोपण करते रहे। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी लोगों को वन औषधि के संरक्षण की प्रेरणा देते रहे है। आयुर्वेद में विशेष रूचि रखने वाले विष्णु पटेल निःशुल्क परामर्श व औषधि उपलब्ध कराने के लिये भी पहचान बना चुके हैं। चार दशकों तक लगातार वन क्षेत्रों में काम करने के साथ ही इन्होंने वहां के वाशिन्दों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, वन समितियों को वनोपज के महत्व की जानकारी देकर संग्रहण व विपणन में मदद की है, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज शहद, चार, तेंदूपत्ता, आंवला, हर्रा, बहेरा, वन जीरा, मूसली सहित अन्य वनोपज से आदिवासी ग्रामीण आत्मनिर्भर होकर अच्छी आमदनी पा रहे हैं। देश प्रदेश में लगने वाले विभिन्न हाटों में यहां के वनोपज का प्रदर्शन व विक्रय की जिम्मेदारी भी श्री पटेल के कंधों पर रहती है। इनकी कार्यप्रणाली से वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी प्रभावित रहते हैं और बीमारी के दौरान सेवा लेते रहते हैं। डिप्टी रेंजर विष्णु पटेल हर वर्ष बडी संख्या में पौधे तैयार करके नव भर्ती अमले को प्रशिक्षित भी करते हैं। इनकी लगन का ही नतीजा है उनका सरई पेड़ जैसी प्रजाति का सफल प्लांटेशन किया जो विभाग के लिये उदारण है।
इस बाबद DFO साहिल गर्ग ने डिप्टी रेंजर विष्णु पटेल के द्वारा किये गये सरई के प्लांटेशन का निरीक्षण किया है और उसे आदर्श जंगल बताया है।
: नीरज श्रीवास्तव