शहपुरा के नौ गांवों में हुआ शत प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन

Listen to this article

जनपथ टुडे, शहपुरा, 28 अगस्त 2021, कोविड महामारी के चलते जिस तरह पूरा देश परेशान था उसी क्रम में डिण्डौरी जिला भी इसके प्रभावित रहा। महामारी के बचाव हेतु टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है तब से विभागीय अधिकारी कर्मचारी, समाजसेवी, वालेंटियर के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।जिसका असर अब देखने को मिल रहा कि लोग टीकाकरण अभियान से जुड कर कोरोना वायरस का टीका लगवा रहे है और अन्य लोगो को भी प्रेरित कर रहे है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस काजल जावला ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी के प्रयास का प्रभाव अब क्षेत्र में दिख रहा है और कई ग्रामो में प्रथम डोज पूर्ण हो गया है। जिसमें ग्राम घुघुवा, टिकरासरई उर्फ बांसा, गपैया, करौदी, अमठेरा, पोडीं, घुण्डीसरई, उमरिया, इंदौरी ग्रामो में सौ प्रतिशत प्रथत डोज वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000