7 दिन में निवेशकों वापस कराये 1 लाख 69 हज़ार

Listen to this article

डिंडोरी जिला पुलिस बल की कार्यवाही

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 अगस्त 2021, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले का प्रभार लेते ही जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों की आयोजित बैठक में थानों में चिटफण्ड कंपनियों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों में हितग्राहियों को कंपनी एवं उनके एजेंटो से समन्वय कर निवेशित राशि वापस करवाने हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का प्रभाव सप्ताह भर में ही दिखने लगा और सात दिन के अंदर ही थाना प्रभारियों द्वारा निवेशित राशि 1 लाख, 69 हज़ार 680 रूपये निवेशकों को लौटा दी गई।

शुक्रवार को थाना प्रभारी शाहपुर कार्यवाहक निरीक्षक विजय पाटले द्वारा निर्मल छाया कंपनी में जमा की गई राशि कंपनी के एजेंट अनूप सिंह परस्ते द्वारा हितग्राही सियाराम को 11 हज़ार160, सुग्रीव सिंह को 25 हज़ार एवं 15 हज़ार, मनोहर सिंह को 10 हज़ार एवं 25 हज़ार कुल राशि 88 हज़ार360 रुपए वापस करवाये गये। जबकि थाना समनापुर में रविवार को रियल स्टेट कंपनी के एक हितग्राही को 30 हज़ार रूपये , पीयरलेस कंपनी में 2 हितग्राहियों को 2800, ऑकसलैंड कंपनी में 1 हितग्राही को 10 हज़ार कुल 4 हितग्राहियों को 42 हज़ार 800 रूपये वापस दिलवाये गये। वही सोमवार को थाना प्रभारी करंजिया कार्यवाहक निरीक्षक हरिशंकर तिवारी द्वारा अन्योदय प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के 10 निवेशको रेखा मरावी को 1200 रुपये, मंगलसिह मरावी को 6000, कलावती धुर्वे को 1200, महासिह धुर्वे को 1200, रिमला मरावी को 2400, सरवन मरावी को 12000, चन्दवती श्याम को 5520, फूलचन्द यादव को 3600, तुलसी बाई को 2400, कृपाल सिह को 3000, रूपये एजेन्ट गोलनदास पिता तुलाराम सुरेश्वर निवासी सुनादादर थाना गाडासरई से कुल रकम 38 हज़ार 520 रूपये वापस कराये गये। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उनके द्वारा जिले में विभिन्न कम्पनियों के विरूद्ध पंजीबद्ध प्रकरणों एवं प्राप्त शिकयतो की लगातार समीक्षा की जा रही है। जिसके मद्देनजर हितग्राहियों को अधिक से अधिक पैसे लौटाने का प्रयास जारी रहेगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000