बछरगांव में सड़क निर्माण, कारोपानी पंचायत में भारी भ्रष्टाचार और मड़िया रास सोसायटी में गड़बड़ियों की शिकायत करने ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
रोड़ न बनने पर चक्का जाम करने की चेतावनी
जनपथ टुडे डिंडोरी 31 अगस्त 2021 – बजाग विकासखंड की ग्राम पंचायत बछरगांव के अंतर्गत टिकरा टोला के निवासियों ने सड़क निर्माण को लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों और प्रशासन के ढुलमुल रवैया के प्रति नाराजगी जताई। मंगलवार को बड़ी संख्या बच्छरगॉव रैयत व बच्छरगॉव माल (टिकराटोला) के निवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां बरसों पुरानी सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर आवेदन जिला कलेक्टर के नाम दिया।वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
जिला कलेक्टर को दिए आवेदन पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि बच्छरगॉव रैयत बच्छरगॉव माल (टिकराटोला) में माल एवं रैयत के मध्य सरहद में रोड़ निर्माण के लिये विगत कई वर्षों से मांग करते आ रहे है। उसके बावजूद भी ग्राम: पंचायत बच्छरगाँव के द्वारा हम लोगों की समस्या को अनदेखा किया जा रहा है। रास्ता न होने के कारण हम लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गाय बैल बच्चों के स्कूल आने जाने में मेडीकल सुविधाओं के आवागमन में हमें मुख्य मार्ग तक बरसात के दिनों में जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते हमारा घर मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गया है। ऐसी स्थिति में हमें समझ नहीं आ रहा है कि हम क्या करें हमारा भविष्य अन्धकार में हैं।
नही बनी रोड तो करेगें चक्का जाम
सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे बछर गांव टिकरा टोला के निवासियों ने दस दिवस के अंदर रोड निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन में चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि 10 दिवस के अंदर रोड के निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता तो
समस्त ग्रामवासी चक्का जाम करने पर मजबूर होंगें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
बरहाल आवागमन की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण ग्रामीण लंबे समय से परेशान है देखना यह होगा कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार और प्रशासन ग्रामीणों की मांग पर क्या कदम उठाते हैं।
कारोपानी की जनता पहुंची कलेक्ट्रेट भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की मांग
बजाग जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कारोपानी के ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर सरपंच और सचिव के द्वारा की जा रही मनमानी, आर्थिक अनिमित्ता और भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच की मांग करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की। भारी भ्रष्टाचार और सरपंच की मनमानी कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लंबे समय से पंचायत द्वारा गड़बड़ी की जा रही है और शिकायतों पर कार्यवाही नहीं होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।
मडियारास सोसायटी में भ्रष्टाचार के आरोप
मडियारास के ग्रामीणों ने सार्वजानिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान पर राशन देने में गड़बड़ी करने, कई माह राशन का वितरण नहीं किए जाने। शक्कर कई कई माह में वितरित की जाती है। वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार तीन माह के नि शुल्क राशन का वितरण भी नहीं किए जाने और दुकान संचालक कैलाश गौतम द्वारा लगातार गड़बड़ी करने, गरीब जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं दिए जाने। कैरोसिन कि आपूर्ति में गड़बड़ी तथा पी ओ एस मशीन में लोगों के अंगूठे लगवा कर राशन नहीं देने। ग्राहकों को पर्ची उपलब्ध नहीं करवाए जाने के आरोप लगाए गए है।लिखित शिकायत के आधार पर ग्रामीण जांच की मांग करने बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपनी शिकायत दी है।