सार्वजानिक स्थलों पर उत्पात करने और शासकीय संपत्ति की तोड़फोड़ के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Listen to this article

असामजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर नपा अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने सौंपा कलेक्टर,एसपी को लिखा पत्र

जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 31 अगस्त 2021, नगर मे अवंतीबाई चौराहे मे कुछ असामाजिक तत्वो के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के समीप शराब की बोतलें फेकीं गई एवं बाउड्रीवॉल मे तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद आशंका है कि आने वाले समय मे राष्ट्रीय ध्वज को भी क्षतिग्रस्त किए जाने की भी आशंका है जिसे लेकर नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने अवंतीबाई चौराहे के आसपास सहित शहर के विभिन्न स्थानों मे बिकने वाली अवैध शराब को तत्काल बंद कराने के लिए डिण्डौरी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आज पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत कुछ दिनों मे लगातार डिण्डौरी नगर मे आसामाजिक शराबी तत्वों के द्वारा कई सार्वजानिक स्थलों पर और शासकीय भवनों व स्थलों में इस तरह की घटनाओं की अंजाम दिया गया है। साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुॅचाया गया है। कहीं न कहीं इस प्रकार की घटनाओं के लिए शहर मे जगह जगह मिलने वाली शराब ही है। जिसके कारण युवाओं का भविष्य भी अंधेरे मे है और वे लगातार नशे के आदी होते जा रहे है।

 

पंकज सिंह तेकाम ने उल्लेख किया है कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान म.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा तटों से 5 किमी. की दूरी वाले क्षेत्रों मे शराब बिक्री प्रतिबंधित की थी। परन्तु समय समय पर इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से डिण्डौरी मे अवैध शराब बिक्री को लेकर खबरें प्रसारित होती रहती है। इसलिए अवैध शराब बिक्री पर तत्काल कार्यवाही कर बंद की जाने के लिए पत्र लिख अवगत कराया।

जिला मुख्यालय की पुलिस व्यवस्था पर उठते सवाल?

जिला मुख्यालय में पुलिस विभाग का पूरा लाव लश्कर और अमले क़ मौजूदगी के बाद भी छोटे से शहर में असामाजिक तत्वों का बोलबाला पुलिस व्यवस्था के लिए खुली चुनौती है। नर्मदा के घाटों, बस स्टैंड, मंडला बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर शाम से ही असामाजिक तत्वों और शराबियो का उत्पात शुरू हो जाता है। महिलाओं को यहां आने जाने में परेशानी और कई बार अभद्रता का सामना करना पड़ता है। सार्वजानिक स्थलों, बाईपास रोड, मुड़की देवरा रोड पर देर रात तक शराबियों की भीड़ देखी जा सकती है। कृषि उपज मंडी परिसर में अंधेरे का फायदा उठा कर देर रात तक उपद्रव करते है जबकि इसके करीब ही रियाहशी क्षेत्र है। इनके हौसले इतने बुलंद है कि शरीफ शहरियों को खुद चुपचाप आखे बंद कर चुपचाप निकलने मजबूर होना पड़ता है। नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय से आमजन का भी अनुरोध है कि शहर के चारों ओर की मुख्य सड़कों, नर्मदा के घाटों पर अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जावे ताकि शरीफ लोगों को भी देर शाम खुली हवा लेने के दौरान शर्मिंदगी न उठाना पड़े।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000