तेजस्विनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
इंडियन हॉटेल मैंनेजमेंट भोपाल में तेजस्विनी स्व-सहायता समूह के सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 31 अगस्त 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय से पांच दिवसीय प्र शिक्षण के लिए भोपाल जा रहे तेजस्विनी स्व-सहायता समूह की 27 महिलाओं के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है।
तेजस्विनी स्व-सहायता समूह के द्वारा कोदो कुटकी से विभिन्न उत्पाद जैसे कोदो बिस्किट, कोदो नमकी, कोदो बर्फी आदि तैयार किये जा रहे हैं। जिसकी मार्केटिंग विस्तार के लिए गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए आज जिले से 27 महिला प्रतिनिधि प्रशिक्षण लेने भोपाल रवाना हुये हैं।
इंडियन हॉटेल मैंनेजमेंट भोपाल में इन महिलाओ को 01 सितंबर से 05 सितंबर 2021 तक पांच दिवसीय कोदो-कुटकी से अलग-अलग प्रकार के उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरुण विश्वकर्मा, राज्य समन्वयक तेजस्विनी यशवंत सोनवानी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।