खनन माफिया और मिलावटखोरों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: कलेक्टर

Listen to this article

कलेक्टर रत्नाकर झा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की विभागीय कार्याें की समीक्षा

 

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 1 सितम्बर 2021, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। जिससे अवैध खनन एवं परिवहन में पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने को कहा है। कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एम. सिंह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर रत्नाकर झा ने खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए पात्र हितग्राहियों को ही केरोसीन वितरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अवसर पर आबकारी विभाग की समीक्षा की और शराब का अवैध विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने आयोजित बैठक में राजस्व विभाग की विस्तृत समीक्षा की और तहसीलवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में आने वाले प्रकरणों के लिए दो से अधिक पेशी न ली जाए और उनके प्रकरणों की गहन जांच कर शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की जानकारी आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर निराकरण के 24 घंटे के अंदर डाटा फीड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आनलाईन डाटा फीडिंग का कार्य लंबित पाये जाने पर रीडर एवं पीठासीन अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री झा ने बंटवारा के प्रकरणों में पुत्र-पुत्रियों को जायदाद में बराबर का हक प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आरआई अधीनस्थ पटवारियों पर नियंत्रण रख दृढता से कार्य कराएं और शीघ्र ही कृषि भू-राजस्व की राशि जमा करें।

कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने आर.आई एवं पटवारियों के कार्य की धीमी प्रगति के आधार पर वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि फसल गिरदावरी का कार्य महत्वपूर्ण है, सभी आरआई फसल गिरदावरी का कार्य पूर्ण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर श्री झा ने इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर जिले के सभी स्कूलों में खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन का कार्य सुनिष्चित कर लें। उन्होंने सभी स्कूलों एवं आंगनबाडी भवन में वृक्षारोपण कर उसकी नियमित माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने शासकीय भूमि एवं नदी-नालों में किये गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान बैंक बंधक प्रकरणों सहित अन्य विभागीय कार्याें की समीक्षा भी की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000