बस स्टैंड के आसपास असामाजिक तत्वों के जमावड़े की शिकायत के बाद हटाया गया अतिक्रमण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 सितंबर 2021, पुलिस और नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को स्थानीय बस स्टैंड परिसर से बेजा कब्जो को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। रानी अवंती बाई स्मारक के आसपास लगातार नशाखोरी की शिकायतों और देर रात तक आसपास के कुछ टपरो में असामाजिक तत्वों के जमावड़े को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बताया जाता है कि यहां रोजाना शराब के नशे में मारपीट और अभद्रता किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। इसके मद्देनजर यहां काबिज टपरो, गुमटियों, हाथ ठेला, चाय पान और सब्जी की दुकानों को हटाया गया है।
गौरतलब है की स्मारक के अंदर शराब की बोतल फेंकने और स्मारक में तोड़फोड़ व गंदगी करने की शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष पंकज तेकाम ने विगत दिनों पुलिस अधीक्षक से की थी जिसके बाद देर शाम से नगर के सभी क्षेत्रों में पुलिस व्यवस्था सख्त कर दी है वहीं बस स्टैंड के आसपास के कुछ चाय, पान की दुकानों में नशाखोरों के अड्डे होने के चलते पुलिस और नगर परिषद द्वारा सख्ती से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।