नगर परिषद कर्मचारी के साथ मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने लगाया नगर परिषद में ताला
घटना के विरोध में कोतवाली पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारी
अतिक्रमण हटाने के विरोध में शराब पी कर गुंडागर्दी के आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 सितंबर 2021, अतिक्रमण की चपेट में आए स्थानीय दुकानदार ने नगर परिषद में घुसकर कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। दरअसल विगत दिनों में बस स्टैंड परिसर में असामाजिक और अराजक तत्वों के द्वारा शराब पीकर उपद्रव करना तथा अवैध शराब बिक्री एवं शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम के द्वारा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु पत्र लिखा गया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और नगर परिषद के संयुक्त अमले ने बस स्टैंड स्थित सभी छोटी बड़ी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की थी ।
अतिक्रमण की इस कार्रवाई में स्थानीय दुकानदार विक्की जैन की दुकान भी हटाई गई थी अतिक्रमण में दुकान हटने के बाद दुकानदार आज आक्रोशित होकर नगर परिषद कार्यालय में पहुंचा जहां राजस्व निरीक्षक प्रदीप रजक के साथ दुकान हटाने को लेकर अभद्रता की तथा मारपीट के आरोप कर्मचारियों द्वारा लगाए जा रहे है।
नगर परिषद के कर्मचारी के साथ घटी इस घटना के बाद अन्य कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ गया और घटना के विरोध में नगर परिषद कर्मचारियों ने परिषद में तालाबंदी कर दी और घटना की शिकायत को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। कर्मचारियों ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है साथ ही परिषद कार्यालय में घुस कर गुंडागर्दी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।