“शिक्षक समाज” के गौरव जिन्होंने जिले का नाम किया रोशन
जनपथ टुडे परिवार की ओर से सभी गुरुजनों का “शिक्षक दिवस” पर हार्दिक अभिनन्दन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 सितंबर 2021, शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं और समाज को मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक समाज को अपनी कर्तव्य परायणता से गौरवान्वित करने वाले, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में ज्ञान का प्रसार करने वाले समस्त गुरुजनों का सम्मान 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्नन के जन्मदिन पर “शिक्षक दिवस” के अवसर पर परम्परानुसार किया जाता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुजनों के सम्मान की बात जब आती है तो जिले के गौरव को बढ़ाने वाले कुछ ऐसे नाम जिनका स्मरण स्वतः ही आ जाता है।
यह वह नाम है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यथा समय शासन ने इन्हें पुरस्कृत करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की है जो अन्य शिक्षक बंधुओं के लिए अनुकरणीय है। जनपद टुडे परिवार जिले एवं प्रदेशभर के सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए जिले के इन गौरवशाली व्यक्तित्वों को भी नमन करता है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार
स्वर्गीय गोपाल प्रसाद पाराशर, स्वर्गीय पुष्पा सिहारे, प्रवीण सोनकिया
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार
स्वर्गीय जितेंद्र हरदहा, दिनेश श्रीवास्तव, उपेन्द्र गुरुदेव, सुरेंद्र महदेल, लल्ला सिंह, त्रिवेणी मिश्रा, संजय तिवारी, प्रशांत साहू
इनमे 4 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हैं एवं 3 राज्यस्तरीय पुरस्कार के साथ राज्य स्तरीय आचार्य सम्मान प्राप्त हैं। जिनमें संजय तिवारी, प्रवीण सोनकिया और लल्ला सिंह गौतम को यह गौरव प्राप्त है। जिले के ग्रामीण अंचलों और वनांचल के दुर्गम ग्रामों में शिक्षा का प्रसार करने वाले सभी शिक्षक सम्मान के पात्र है। सभी शिक्षा के लिए समर्पित शिक्षकों को शिक्षक दिवस के इस अवसर पर अन्नत शुभकामनाए।