युवा काँग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई, विधायक खेमे में हर्ष व्याप्त
गणेश ठाकुर डिंडोरी ब्लॉकध्यक्ष नियुक्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 सितंबर 2021, डिंडोरी विधानसभा अंतर्गत युवा काँग्रेस ब्लॉकध्यक्षों की नियुक्ति और निरस्तीकरण में हुए विवाद और उठापटक के बाद मध्यप्रदेश युवा काँग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया द्वारा 4 सितंबर को जारी पत्र में चार ब्लॉकध्यक्षों की नियुक्तियां यथावत कर की गई है। डिंडोरी ब्लॉक का युवा काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, गणेश ठाकुर को नियुक्त किया गया जो की डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम के समर्थक माने जाते है।
गौरतलब है कि 8 जुलाई को विधानसभा युवा काँग्रेस अध्यक्ष दीपचंद पूषाम के द्वारा राजेश मरावी ब्लॉकध्यक्ष बजाग, अंकित परस्ते गाड़ासरई, भगत यादव समनापुर, और असलम खान को करंजिया युकां ब्लॉकध्यक्ष नियुक्त किया गया था। जिसे जिले के प्रभारी विजेंद्र करोसिया द्वारा 9 जुलाई को नियम विरुद्ध मानते हुए निरस्त कर दिया गया था। और फिर आरोप प्रत्यारोप के साथ साथ मामला पदाधिकारियों के स्तीफे तक पहुंच गया था। दीपचंद पूषाम सहित जिला महासचिव कमलेश पाठक और जिला उपाध्यक्ष उमेश मरावी ने 29 अगस्त को भोपाल में अपना स्तीफा दे दिया था। लेकिन जानकारी मिल रही है कि राष्ट्रीय सचिव सी पी मित्तल और विधायक ओमकार मरकाम के दखल के बाद आखिरकार ब्लॉकध्यक्ष की नियुक्तियां यथावत कर दी गईं है वहीं विधायक ओमकार मरकाम की अनुशंसा पर गणेश ठाकुर निवासी घनाघाट को ब्लॉकध्यक्ष डिंडोरी बनाया गया है। नियुक्तियां बहाल होने पर पाँचों ब्लॉकध्यक्षों ने विधायक ओमकार मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, विधानसभा अध्यक्ष दीपचंद पूषाम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।