कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 सितंबर 2021, शिक्षक दिवस के मौके पर प्रणाम नर्मदा युवा संघ संस्था के तत्वधान में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के सभागार में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रवेश के संदर्भ में बारहवी उत्तीर्ण छात्र तथा स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को आगामी प्रवेश हेतु मार्गदर्शन तथा सुझाव प्रदान किया गया। साथ ही देश के अन्य विश्वविद्यालय जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय, अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट इत्यादि की विस्तृत जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराई गई । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में अमरकंटक विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के शोधार्थी विकास चंदेल ने छात्रों को विश्वविद्यालय के संदर्भ में समस्त जानकारी उपलब्ध कराई तथा विश्वविद्यालय परिसर में उपलब्ध सुविधा, संसाधन, संचालित कोर्स तथा उनसे संबंधित भविष्य के अवसर आदि विषयों पर छात्रों के साथ विचार विमर्श कर उनके सवालों का सटीक उत्तर प्रदान किया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय छात्रों में उच्च शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाना था। बतौर अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री ललित कुमार पारधी, वरिष्ठ शिक्षक श्री मति लतिका डेनियल, प्रन्युस संस्था के डिंडोरी जिला इकाई के कार्यकर्ता अभिलाष राजपूत, राहुल पाराशर, जितेंद्र ठाकुर, हेमंत गौतम सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे ।