मझगांव/ गोपालपुर में जयस की बैठक संपन्न

Listen to this article

क्षेत्रीय समस्याओं और युवाओं के आर्थिक विकास स्वरोजगार पर हुई चर्चा

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 सितंबर 2021, जयस करंजिया – डिंडोरी द्वारा मझगाँव ( गोपालपुर ) में जयस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा हुई। गोपालपुर में बैंक की स्थापना, धान खरीदी केंद्र का संचालन शुरू करवाने आदि आवश्यकताओं पर लोगों ने अपने विचार रखे और इस पर कार्यवाही किए जाने की सहमति बनी जिसके लिए संगठन द्वारा जरूरी प्रयास किए जावेगे। सहजना से बोइरहा बिजली आपूर्ति कई महीनों से बंद होने से ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें ग्रामीण अपने समस्याओं को लेकर सम्मिलित हुए, जयस डिंडोरी जिलाध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम मझगाँव गोपालपुर में युवाओं और ग्रामीणों के पास पहुंचे। उनकी माँगो को लेकर गंभीरता से प्रतिनिधियों को चिंतनशील होने के लिए कहा एवं ग्रामीणों को अपनी उचित माँगो को लेकर प्रशासन को अवगत कराने का विश्वास दिलाया। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा सक्रिय रूप से प्रतिनिधित्व करने आगे आएं एवं आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए स्वरोजगार को अपनाएं।सामाजिक कार्यों में प्रमुखता से अपनी भागीदारी निभाएं। शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की गंभीर समस्याओं पर विशेष ध्यान देने को कहा और महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके प्रतिनिधित्व के लिए हमें समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए हमें और संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इंद्रपाल मरकाम ने यह भी बताया कि हम जयस के माध्यम से डिंडोरी में शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं।

बैठक में जयस जिला उपाध्यक्ष दीपक मसराम, दिलीप उइके, उपसरपंच चकमी गोविंद नेताम, मान सिंह खामर खोदरा, सतीश धुर्वे, सुनऊ तेक़ाम, मनोज धुर्वे, सूर्या भान , डॉ कमल कृष्ण बेलिया, ऋतुराज, आदि जयस युवा साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000