मंत्री ने कहा रेंजर के खिलाफ दर्ज कराओ मुकदमा
आदिवासी से मारपीट का मामला
जनपथ टुडे, सतना, 6 सितंबर 2021, एक ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों के बड़े हितैषी और हिमायती बनके बड़ी-बड़ी बातें करते हैं वही उनके सरकार में वन विभाग का अमला आदिवासियों को पिटवा रहा है और किसी के कान में कोई जूं नहीं रेंग रही। बड़ी चिंता करने वाले आदिवासियों के नेता भी खामोशी ओढ़ कर बैठे हैं और रेंजर तथा फॉरेस्ट गार्ड खड़े होकर आदिवासियों को पिटवा रहे हैं। इसकी जानकारी जैसे अजाक मंत्री आदिम जाति कल्याण मीना सिंह को मिली तो उन्होंने रेंजर के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं।
दरअसल सारा मामला मझगवां वनपरिक्षेत्र के एक आदिवासी द्वारा वन भूमि पर अवैध रूप से खेती करने से रोकने से शुरू हुआ था। 1 सितंबर को रेंजर पंकज दुबे बीट गार्ड यादवेंद्र द्विवेदी और चौकीदार लखन यादव ने वन भूमि पर अवैध खेती करने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर हरिलाल मवासी को अवैध रूप से खेती करने के लिए पकड़ा था। अजाक मंत्री जब 4 सितंबर को चित्रकूट से कैलाशपुर पहुंची और आदिवासियों से मुलाकात की तब उन्हें इस मामले की जानकारी हुई और उन्होंने सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया से रेंजर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने को कहा है।