
अपहरण और दुराचार के आरोपी को भेजा जेल
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 सितंबर 2021, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के दिशानिर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अपहरण और दुराचार के मामले में एक ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय की अनुमति पर जेल में दाखिल करवाया है। इस 2 हज़ार के ईनामी आरोपी पर कोतवाली के साथ ही शहपुरा थाना में भी अपराध दर्ज है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासी 14 साल की बालिका के परिजनों ने बच्ची के अगवा होने की शिकायत कोतवाली में 5 अप्रैल 2021 को धारा 363 के तहत दर्ज करवाई थी। जिसके मद्देनजर कोतवाली प्रभारी C K सिरामे के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दिनेश बघेल 20 वर्ष को अनूपपुर जिला के राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत एक गांव से हिरासत में लिया था। इस दौरान आरोपित के कब्जे से अगवा की गई 14 साल की बालिका भी दस्तयाब की गई थी। कार्रवाई में उपनिरीक्षक गंगोत्री तुरकर, पदनाम ASI अनिल उसराठे, प्रधान आरक्षक लेखराम परते,आरक्षक सुनील गुर्जर, मनोज कुंजाम की अहम भूमिका रही।