अंकुर योजना के तहत शहपुरा के कुड़दर गांव में रोपे गए पौधे

Listen to this article

51 प्रजाति के पौधों का हुआ रोपण

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 सितंबर 2021, शहपुरा विकासखंड के ग्राम कुड़दर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अंकुर योजना के तहत आम,पीपल, नीम,जामुन, बेल, खमहेर आदि प्रजाति के 51 पौधों का रोपण किया। प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संतुलन की मंशा से किए गए पौधरोपण कार्य में उमेश बरकड़े,सुरेंद्र बरकड़े,ज्योति यादव,भारती, कुसुम,प्रभु,खुशी लाल मरावी,चंदू, लमिया बरकड़े और शिक्षका जीवनलता कुडापे शामिल रहे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने मानसून के सीजन में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए “अंकुर योजना” शुरू की है। इसके तहत पौधारोपण के लिए चयनित विजेताओं को सरकार द्वारा सम्मानित करने की भी योजना है। इस योजना में आप को “प्राणवायु पुरस्कार” मिल सकता है एवं “वृक्ष वीर” अथवा “वृक्ष वीरांगना” के नाम से भी पौधारोपण करने वाला सुशोभित होगा। इस योजना से जुड़ने हेतु आपको Google Play store से “वायुदूत” नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करके पौधारोपण गतिविधियों की लाइव फोटो लोकेशन के साथ अपलोड करके शेयर करनी होगी। इसके एक माह बाद आपको उसी लोकेशन पर जाकर उसी पौधे की फोटो फिर से वायुदूत पर शेयर करनी होगी। दोनों स्थितियों के बीच पौधा स्वास्थ्य,सुरक्षित और पल्वित पाये जाने की पुष्टि उपरांत पौधरोपण करने वाला व्यक्ति योजना का पात्र होगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000