जिला अस्पताल पहुंची टीम “कायाकल्प” सर्वे के तहत टीम ने किया मुआयना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 सितंबर 2021, केंद्र सरकार कायाकल्प योजना के तहत जिला अस्पताल सहित ब्लॉक मुख्यालय में खुले स्वास्थ्य केंद्रों को सशक्त बनाने में जुटे स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने स्टेट लेवल से डॉक्टरों की 2 सदस्य टीम जिला अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने बदली गई व्यवस्था व गंदगी सहित वार्डो का निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था में सुधार को लेकर अंक तय करने वाली इस टीम ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया साथ ही बजाग पहुंच कर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।
बताया जाता है कि यदि टीम जिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड के लिए 70 से अधिक अंक देती है तो अस्पताल में और व्यवस्थाओं के लिए बजट मुहैया होगा। जिससे मरीजों व उनके परिजनों को लाभ होगा। हालांकि इसके लिए ही केंद्र से एक टीम और आएगी। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर वर्ष कायाकल्प सर्वे किया जाता है।
मंगलवार को प्राथमिक सर्वे के लिए स्टेट टेबल डॉक्टरों की टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे जहां सिविल सर्जन कार्यालय के स्टाफ के साथ बैठक की। टीम द्वारा किए गए सवालों का पुराने स्टाप ने अधिकतर सही जवाब दिया है नवीन स्टाप ठीक से सवालों का जवाब नहीं दे पाया जिस पर टीम ने उन्हें और ट्रेनिग की जरूरत बताई है।