
करंजिया में रोको – टोको अभियान चला कर की गई कार्यवाही
गनी खान :-
लोगों को बचाव के लिए किया गया जागरूक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 सितंबर 2021, कोविड के नियंत्रण हेतु रोको – टोको अभियान के तहत प्रशासन और पुलिस ने मुस्तैदी करते हुए। स्वास्थ केंद्र करंजिया के सामने नायब तहसीलदार दिनेश वरकडे, राजस्व विभाग का अमला एवं पुलिस बल सहित थाना प्रभारी करंजिया हरिशंकर तिवारी एवं समस्त पुलिस स्टाफ के द्वारा वैक्सीनेशन करवाए जाने की जांच करते हुए बगैर मास्क लगाए घूमने वालों पर चलानी कार्यवाही की। लोगों को जानकारी दे कर जागरूक करने के लिए अभियान में बीएमओ एस. एस. उददे और बीआरसी अजय राय भी अभियान की दौरान शामिल रहे।