बजाग रैयत और पत्थर कुचा में किया गया पौधरोपण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, बजाग, 18 सितंबर 2021, शुक्रवार को जनपद पंचायत बजाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत बजाग रैयत एवं ग्राम पंचायत पथरकुचा मे आम के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कराया गया।
इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रदीप कुमार ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संजय जावरिया, सहायक यंत्री आरजी श्रीवास्तव, राजबहादुर, जनप्रतिनिधि राजेंद्र दुबे पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, शांति धुर्वे सरपंच बजाग रैयत एवं पत्थरकुचा सचिव मुकेश महोबिया, लखन नंदा, उमेश दास, कुलदीप ,सचिव सुखराम उईके, उपयंत्री देवड़ा, प्रमोद कुमार साहू भाजपा महामंत्री सहित अन्यअधिकारी कर्मचारियों ने उपस्थित होकर पौधरोपण किया।