प्रधानमंत्री आवास योजना पैसे लेने वाले अफसरों को नहीं छोडूंगा: शिवराज सिंह

Listen to this article

जनपथ टुडे, भोपाल, 21 सितंबर 2020, कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दमोह नीमच और सागर के एसपी को फटकार लगाते हुए मुख्यमंत्री ने इस पर स्मार्ट सिटी में बनी सड़क की गुणवत्ता ठीक ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा लागत भी ज्यादा आ रही है और काम भी सही नहीं हो रहा यह नहीं चलेगा। पन्ना कलेक्टर नहीं दे पाए एक जिला एक उत्पाद की जानकारी। कलेक्टर का कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के आवंटन, पीएम आवास योजना में गड़बड़ी पर कहा जिन अधिकारियों ने पैसे लिए हैं उन्हें छोडूंगा नहीं।

सीएम ने कहा निर्माण कार्यों की लागत ज्यादा है और काम भी सही नहीं हो रहा है ऐसा नहीं चलेगा स्मार्ट सिटी में ₹ 12 करोड़ की सड़क 45 करोड़ में बनी तब भी घटिया निर्माण कार्य! इस तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अफसरों से साफ तौर पर कहा की कोरोना नियंत्रित होने के बाद अब विकास, जन कल्याण और समय सीमा में निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए हमें एक बार फिर फुल फॉर्म में आना है। प्रदेश में जनदर्शन अभियान शुरू हो गया है गड़बड़ी करने वालों को छोडूंगा नहीं।

इन बिंदुओं पर हुई समीक्षा :-

चर्चा में दौरान मुख्य रूप से जिला स्तर पर सोशल मीडिया प्रबंधन, माफिया के विरुद्ध कार्यवाही, महिला अपराध और कानून व्यवस्था, कोविड योजनाओं के क्रियान्वयन, वृक्षारोपण कार्यक्रम, एक जिला एक उत्पाद और जिलों में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की समीक्षा, जल जीवन मिशन, स्व सहायता समूह को दिलाए गए क्रेडिट लिंकेज स्थापना, पट्टे आवंटन किया जाना, राइस मिल इन खाद्यान्न के उठाव स्थिति और प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराए जाने की स्थिति पर समीक्षा की गई।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000