जिले के आंगनवाड़ी भवन और पोषण वाटिका का हुआ वर्चुअल लोकार्पण

Listen to this article

कृषि विज्ञान अनुसंधान केन्द्र डिण्डौरी में संपन्न हुआ ‘‘जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष‘‘ अंतर्गत कार्यक्रम

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 सितम्बर 2021, मंगलवार को कृषि विज्ञान अनुसंधान केन्द्र डिण्डौरी में ‘‘जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष‘‘ के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवरासिंह सिंह चौहान द्वारा बाल विकास परियोजना करंजिया के हजारिया टोला, बाल विकास परियोजना बजाग के कारोपानी एवं बैगान टोला मानगढ़ के आंगनवाडी भवन का वर्चुअल लोकार्पण गया। इसी प्रकार से जिले में 377 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका का वर्चुअल लोकार्पण किया गया तथा कुपोषित से सामान्य श्रेणी में आये बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र प्रदाय किया गया।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत भुगतान प्रमाण पत्र 10 हितग्राहियों एवं लाडली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र 10 बालिकाओं को प्रदाय किया गया है। शेष 258 बालिकाओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। बाल विकास परियोजना डिण्डौरी द्वारा भी प्राचार्य, कृषि विज्ञान अनुसंधान केन्द्र डिण्डौरी में सेक्टर स्तरीय व्यंजन का प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। सेक्टर शाहपुर पर्यवेक्षक को प्रतियोगिता में प्रथम आने पर पुरूस्कृत किया गया है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजुलता सिंह, सहायक संचालक श्याम सिंगौर, सहायक संचालक उदयवती तेकाम, परियोजना अधिकारी श्रीमति नीतू तिलगाम, आयुष चिकित्सा अधिकारी डाॅ.समीक्षा सिंह, कृषि विज्ञान अनुसंधान केन्द्र डिण्डौरी से श्रीमति गीता सिंह, अवधेश सिंह, डाॅ. अनुपमा सिंह, डाॅ. रेनू पाठक, डाॅ श्वेता मेश्राम, डाॅ. सतेन्द्र सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000