राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिले के आंगनबाडी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों का हो रहा आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 सितम्बर 2021, राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत जिले के 1913 आंगनवाड़ी केन्द्रो में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर पोषण संबंधी जानकारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
पोषण माह में ‘‘हमारी आंगनवाड़ी, गांव की पोषणवाड़ी’’ आंगनवाड़ी आएं, पोषण उत्सव मनाएं’’ ‘‘आपका पोषण, आपका अधिकार’’ -पोषित परिवार, पोषित गांव का है यह आधार’’ विषयों पर केन्द्रित व जन-सामान्य की भागीदारी को ध्यान में रखकर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
पोषण माह अन्तर्गत आयोजित समस्त दैनिक गतिविधियों की प्रविष्टि जन आंदोलन पोर्टल में भी की जा रही है। गर्भवती महिलाओं और स्कूल के किशोर – किशोरियों को योगाभ्यास कराकर योग से प्राप्त लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिले की 1913 आंगनवाड़ी केन्द्रो में पोषण वाटिका प्रतियोगिता, पोषण मटका, पोषण प्रदर्शनी, पोषण थाली प्रर्दशन व व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन कर उपस्थित प्रतिभागियों को भोजन तैयार करने के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही मौसमी फल, हरी साग-सब्जी अधिक मात्रा में खाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। गर्भवती एवं धात्री माताओं को पौष्टिक भोजन से प्राप्त लाभ के बारे में समझाईस दी जा रही है। सेम एवं मैम बच्चों के माता पिता को स्वयं के घर में किचन गार्डन तैयार कर मौसम के अनुसार हरी सब्जी-भाजी लगाने एवं उनके खान-पान संबंधी सलाह दी जा रही है।