
करंजिया/ पोषण आहार दिवस कार्यक्रम संपन्न
जनपथ टुडे, करंजिया, 23 सितंबर 2021, बुधवार को मध्य प्रदेश राज ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत पोषण माह के अंतर्गत पोषण आहार को लेकर चर्चा करते हुए की गई।
पोषण आहार से संबंधित रंगोली एवं पौष्टिक सब्जियां, कलरफुल पौष्टिक खाना, अनाज की रंगोली तैयार कर पौष्टिक आहार का संदेश दिया गया। इसके साथ साथ उपस्थित सभी को जेंडर, स्वास्थ्य, आजादी की अमृत महा उत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान का शपथ दिलाई गई।मध्य प्रदेश राज ग्रामीण आजीविका मिशन और महिला बाल विकास के आपसी सहयोग से कुपोषण जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने पर चर्चा हुई बाल विवाह रोकथाम के बारे में जागरूक करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
कार्यक्रम में आजीविका मिशन का समस्त स्टाफ महिला बाल विकास एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।