उषा – आशा, आशा सहयोगी एकता यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 सितंबर 2021, जिले की आशा, उषा और आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिले भर की सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंची और रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार को पूर्व में दिए गए आश्वासन को पूरा करने की मांग की।
गौरतलब है कि सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में 35 दिनों तक हड़ताल के बाद शासन के आश्वासन के बाद सभी कार्यकर्ता काम पर वापस आ गए थे। किन्तु अब तक कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी नहीं की गई है।
यूनियन की मांग है आशा कार्यकर्ताओं का वेतन दस हजार और आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं का पंद्रह हजार रूपए मासिक किया जावे, पेंशन की पात्रता प्रदान कि जावे, पोषण ट्रेकर ऐप को अग्रेजी की बजाय हिंदी में करने तथा मोबाइल रिचार्ज का व्यय शासन द्वारा प्रदान करने की मांग। यूनियन की जिला अध्यक्ष ने बताया कि उनकी विभिन्न मांगो पर दिए गए आश्वासन सरकार ने अब तक पूरे नहीं किए जिन्हें स्मरण करवाने कार्यकर्ताओं ने आज ज्ञापन सौंपा है ताकि सरकार तत्काल निर्णय ले और कार्यकर्ताओं की न्यायसंगत मांगे पूरी की जावे।