असहाय लोगों को घरों में लगेगी वैक्सीन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 सितंबर 2021, भारत सरकार के नीति आयोग – स्वास्थ्य के सदस्य डॉ वी के पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जा चुकी है, जो लोग वैक्सीनेशन सेंटर में आने में असमर्थ है, असहाय हैं, उन्हें घर जाकर वैक्सीन दी जाएगी। इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जा चुकी है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर इसे करने की बात कही है।
केंद्र सरकार की घोषणा से उन लोगों को बहुत सहायता मिलेगी जो शारीरिक अक्षमता या बीमारी के चलते अब तक वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच पाए थे और वैक्सीन नहीं ले पाए थे