केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार, रोजगार देने, एवं महंगाई रोकने असफल साबित हुई: कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा
10 सूत्री मांगों को पूर्ण कराने जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 सितंबर 2021, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी ने केंद्र एवं प्रदेश पर आसीन भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन रैली का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बैठी है महंगाई पर अंकुश लगाने में असफल साबित हुई है। महंगाई के चलते आज घरों का बजट बिगड़ चुका है। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश पर आसीन भाजपा की सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही हैं। युवाओं ने जब रोजगार की बात की तो केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने लाठियां बरसाई है। प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है किसानों के खिलाफ पारित किए गए तीनों कृषि विधेयक को वापस ना लेकर तानाशाही कर रही हैं। आज किसान धरना प्रदर्शन आंदोलन करने पर मजबूर है अपनी खेती बाड़ी से दूर है।
धरना प्रदर्शन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि केंद्र पर आसीन नरेंद्र मोदी नेतृत्व की भाजपा सरकार, एवं प्रदेश मैं शिवराज सिंह के नेतृत्व की भाजपा सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर रोकने में निष्क्रिय साबित हुई हैं। महंगाई आसमान पर है, युवा बेरोजगार है, महिला उत्पीड़न के मामले देश एवं प्रदेश में तेजी से बढ़े हैं, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, मजदूरों को मनरेगा में काम नहीं मिल रहा, देश की संपत्तियों को प्राइवेट हाथों पर बेचा जा रहा है, देश की आर्थिक व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों के पास जनहित के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।
जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र से ज्ञापन रैली जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में 10 सूत्री मांगों को शीघ्र पूर्ण कराने महामहिम राज्यपाल जी के नाम का ज्ञापन सौंपा।धरना प्रदर्शन रैली कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कांग्रेसियों का एवं नागरिकों का आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा के द्वारा किया गया।