संस्था अवाम ए हिन्द के निःशुल्क भोजन वितरण कार्य में शामिल हूए केबिनेट मंत्री, अमरजीत भगत

Listen to this article

सेवा कार्यों का जायजा लेकर संस्था को किया प्रोत्साहित

जनपथ टुडे, रायपुर, 27 सितंबर 2021, राजधानी की पंजीकृत जनहित एवं सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय डी.के.एस. सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के 269 वें दिन छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने उपस्थित होकर इलाज कराने आए मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वादिष्ट भोजन, मौसमी फलों और मिष्ठान का वितरण किया।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया।

संस्था द्वारा अनेक बाधाओं और विपरीत परिस्थितियों में, निर्धन तथा जरूरतमंदों को नियमित रूप से संचालित निःशुल्क आहार वितरण कार्य से प्रभावित होकर मंत्री जी ने संस्था सदस्यों के साथ इस मानवीय कार्य में सम्मिलित होकर उत्साह वर्धन करते हुए संस्था के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

संस्थापक, मोहम्मद सज्जाद खान के नेतृत्व में संस्था द्वारा कोरोनाकाल से निरतंर हर गरीब जरूरतमंद को भूख से राहत देने के उद्देश्य से दोनों वक्त का भोजन वितरण, किसी भी सरकारी अनुदान प्राप्त किये, अपने आपसी सहयोग से किया जा रहा हैं। समाज के पिछड़े वर्गों तथा जरूरतमंद लोगों को मास्क , सेनेटाइजर, निःशुल्क दवाइयों के वितरण के साथ साथ जागरूकता का संदेश देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का प्रयास किया।

सम्पन्न हुए इस जनहित कार्य में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के प्रेरणादायक नेतृत्व में पदाधिकारी व सदस्य पँडित अनिल शुक्ल, सैय्यद जाकिर हुसैन, राजेन्द्र शर्मा, जुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अवधेश प्रसाद , बलराम कश्यप , राशिद बिलाल, अनमोल जैन, श्रीमती सुनीता पदमवार, रोहन पदमवार, यासिर हुसैन, साकेत महावर, फराज खान , वसीम अकरम, अरहम खान सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000