
मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हुए युवा दंपत्ती ,पत्नी बुरी तरह घायल
“मेगा सेल” के सामने हुई घटना, वाहनों का लगता है जमावड़ा
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 28 सितंबर 2021, सोमवार की देर शाम शहर के बीचो बीच संचालित मेगा प्रदर्शनी सेल् के सामने एक युवा दंपत्ति मोटरसाइकिल से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें पत्नी बुरी तरह से घायल है। मौके पर उपस्थित लोगों ने युवा दंपत्ति को उठाया जिसे बाद में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी डिंडोरी के बिरसा मुंडा टोला निवासी कैलाश गौतम उम्र लगभग 25 वर्ष अपनी पत्नी रानू गौतम को लेकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जा रहा था। जब मेगा प्रदर्शनी सेल के सामने पहुंचा विपरीत दिशा से डिवाइडर से कूदकर एक श्वान सामने आ गया जिसे बचाने की कोशिश में वाहन से नियंत्रण टूट गया और सड़क पर गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर देखने वाले लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हादसे में युवक को चोट आई है किंतु पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना में घायल कैलाश गौतम ने बताया कि वह घर से अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था तभी मेगा प्रदर्शनी सेल के सामने पहुंचा और अचानक से एक आवारा कुत्ता के सामने आ जाने के कारण उसका बैलेंस बिगड़ गया ।कैलाश गौतम का कहना है कि मेघा प्रदर्शनी के सामने दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बड़ी लंबी कतार के कारण वह घबरा गया और वाहन से नियंत्रण खो बैठा, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नवयुवक भाग्यशाली था जो वहाँ खड़े दोपहिया चार पहिया वाहनों से नहीं टकराया वरना हादसा और अधिक भयानक हो सकता था ।
मेगा सेल के सामने वाहनों के जमावड़े से यातायात प्रभावित
नगर के बीचो बीच संचालित इस मेगा प्रदर्शनी सेल में आने वाले ग्राहकों के दोपहिया, चार पहिया गाड़ियों की भीड़ अच्छी खासी देखी जाती है। जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है और वाहन चालकों को परेशानी होती है। प्रशासन की नाक के नीचे संचालित हो रही इस प्रदर्शनी में यातायात की दृष्टि से पार्किंग की कोई व्यवस्था सुनिश्चित नही की गई है और न ही कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन ही यहां पर कराया जा रहा है। प्रदर्शनी संचालक द्वारा वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग करवाए जाने की व्यवस्था करवाई जानी चाहिए अन्यथा कभी कोई बड़ा हादसा यहां होने की आशंका है।