JABALPUR BREAKING: निगरानीशुदा बदमाश की 12 करोड़ की अवैध सम्पत्ति पर चला बुलडोजर

Listen to this article

पप्पू अकील का घर गोदाम और चार दुकानें ध्वस्त, कार्यवाही जारी

 

जनपथ टुडे, जबलपुर, 29 सितंबर 2021, जबलपुर कलेक्टर कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया गया है कि जिला प्रशासन ने बुधवार की सुबह निगरानीशुदा बदमाश पप्पू अकील और शकील अहमद पिता हाजी सईद अहमद के रद्दी चौकी पर अवैध रूप से लगभग 11000 वर्ग फुट में निर्मित भवन, चार दुकान और गोदाम को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रारंभ की है

कार्यवाही कलेक्टर धर्मवीर शर्मा एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम पुलिस के सहयोग से की जा रही है। नायब तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार अवैध निर्माण की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए है।

मौके पर एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अररिया, नायब तहसीलदार संदीप कुमार जयसवाल, सीएसपी गोहलपुर, नगर निगम अतिक्रमण दल व भारी पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000