महिला सरपंच ने उपयंत्री पर लगाए अभद्रता के आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 सितंबर 2021, जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत दुहनिया की सरपंच श्रीमती ललिता मरावी द्वारा ग्राम पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर सुरेंद्र सिंह सैयाम द्वारा अभद्र शब्द बोल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत जिला कलेक्टर से की गई है। इस शिकायत में महिला सरपंच ने उपयंत्री पर रात में शराब पीकर फोन पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाते हुए, पंचायत के निर्माण कार्य स्थल पर आकर पूर्ण जानकारी नहीं देने का भी उल्लेख किया है। सरपंच का आरोप है कि उपयंत्री उसे पूछने पर भी निर्माण कार्यों के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं देते हैं कार्य हो जाने के बाद कमियां निकाल कर परेशान करते हैं। सरपंच ने जिला कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर सब इंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
फोन रिकॉर्डिंग चर्चा में :-
सूत्र बताते हैं कि उक्त सरपंच और उपयंत्री के बीच तकरार तो लंबे समय से जारी है। किंतु सरपंच द्वारा की गई शिकायत उपयंत्री से फोन पर चर्चा के बाद की गई है। जिसकी रिकॉर्डिंग में उपयंत्री पहले तो महिला सरपंच को निर्माण कार्य के संबंध में समझाइश देते हुए सुने जा रहे हैं। किंतु फिर अचानक सरपंच द्वारा कुछ अन्य बातें करने पर वे तैश में आ जाते हैं।
“मैं सरपंच से निर्माण कार्य में सुधार की बात फोन पर कर रहा था। किंतु उनके द्वारा कुछ अन्य बातों का जिक्र करने पर कुछ बात बढ़ जरूर गई थी किंतु फिर भी मेरे द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है। मेरे द्वारा पहले भी कभी उनसे अभद्रता नहीं की है।”
सुरेंद्र सिंह सैयाम
सब इंजीनियर, डिंडोरी
सरपंच के शिक्षक पति का है दखल
सूत्र बताते हैं कि ग्राम पंचायत दुहनिया में सरपंच के शिक्षक पति द्वारा पंचायत के कार्यों में अधिक दखल दिया जाता है। उक्त उपयंत्री से भी पूर्व में डाइनिंग टेबिल का निर्माण नहीं करने को लेकर विवाद हुआ था। वहीं सरपंच के पुत्र के नाम पर बिना GST नं. के संचालित फर्म के नाम पर लाखों रुपए के भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किए जाने के आरोप भी पंचायत पर लगते रहे है। ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों की जांच की मांग पहले भी ग्रामीणों द्वारा की जाती रही है वहीं। सब इंजीनियर से सरपंच के इस विवाद की वजह भी निर्माण कार्य में सरपंच द्वारा की जा रही मनमानी है। बिना ड्राइंग डिजाइन के खुद ही लेआउट कर निर्माण कराए जाने का भी चर्चा में खुलासा होता है।