गौराकन्हारी हायर सेकेंडरी स्कूल में चल रहा “पास फेल” का “खेल”
प्राचार्य पर वसूली के लगे आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 सितंबर 2021, समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गौराकंहारी में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को उत्तीर्ण और अनुउत्तीर्ण करने के लिए बेजा वसूली की शिकायत बुधवार को सामने आई है। यहां अध्यनरत बैगा छात्र-छात्राओं और इनके अभिभावकों ने प्रभारी प्राचार्य आनंद कुमार छुर्रे पर पास और फेल के खेल के नाम पर उगाही के आरोप लगा कार्यवाही की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं ने प्रभारी प्राचार्य के आचरण पर भी उंगली उठाई है। इसके मद्देनजर अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है। वहीं क्षेत्रीय विधायक ओमकार मरकाम और भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु कहा है। शिकायत के मुताबिक प्राचार्य आनंद कुमार छुर्रे द्वारा कक्षा नवमी और ग्यारहवीं के लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों से पास कराने के लिए 11 सौ रुपया प्रति विद्यार्थी वसूल किए गए हैं। इसके बावजूद बच्चों को फेल कर दिया गया है। वहीं बैगा अभिभावकों ने प्राचार्य आनंद दास पर छात्राओं से बदसलूकी की बात भी कही है।
उक्त शिकायत पर SDM महेश मंडलोई ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी समनापुर को फौरन जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद जांच टीम बुधवार को गौराकंहारी स्कूल पहुंची, लेकिन मौके पर शिक्षक, छात्र और अभिभावकों के नही मिलने से जांच पूरी नही हो सकी है। गुरुवार को फिर से जांच दल को गौराकंहारी पहुंचने के निर्देश दिए गए है। जानकारी के मुताबिक प्राचार्य आनंददास का तबादला इन्हीं हरकतों के कारण करंजिया ब्लॉक में किया गया है। लेकिन उनके कार्य मुक्त न होने से ग्रामीणों में रोष है।