
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की कोरोना काल में दिवंगत शिक्षको के परिवार की आर्थिक मदद
देव सिंह भारती-
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 1 अक्टूबर 2021, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश पर कोरोना काल में दिवंगत हुए संघ के आजीवन सदस्य अध्यापक साथियों के परिवार को संगठन की ओर से संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रांतीय निर्णय अनुसार ₹ 20 हजार की अनुग्रह राशि दी जा रही हैं। जिसमें अभी तक पूरे प्रदेश में लगभग 70 से ज्यादा दिवंगत साथियों के परिवारों को 14 लाख रुपए प्रदान किए जा चुके हैं।
इसी क्रम में विगत 30 सितंबर गुरुवार को डिंडौरी जिले के अमरपुर विकासखंड के दिवंगत साथी स्वर्गीय राजेंद्र जंघेला एवं स्वर्गीय राजेंद्र ठाकुर के परिवार से संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित जिला उपाध्यक्ष सुबेश किशोर दुबे एवं ब्लॉक अध्यक्ष मधुदीप उपाध्याय की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंटकर दोनों दिवंगत साथियों के परिवार को ₹ 20000-20000 का चैंक भेंट किया तथा दिवंगत साथियों के लिए श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर दोनों दिवंगत साथियों जो कि जन शिक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर के जन शिक्षक थे उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया। इस अवसर पर संकुल अध्यक्ष इंदल कुमार यादव, संकुल अध्यक्ष पारसमणि जंघेला संतोष मिश्रा, टेक सिंह परस्ते, शेख अमजद मंसूरी ,शैलेंद्र कुमार सिंगौर, लीलाराम तेकाम, नीलम कुमार धनंजय, रामा भाई धनगर, पंचम लाल यादव, महेंद्र कुमार गर्मे, कुम्हार सिंह उद्दे उपस्थित रहे।