जल जीवन मिशन के अंतर्गत समीक्षा बैठक संपन्न

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अक्टूबर 2021, जल जीवन मिशन अंतर्गत अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग की अध्यक्षता मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे विभागीय अमला, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग, सहयोगी संस्था (ISA) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वुमेन चाइल्ड एंड यूथ डेवलपमेंट (NIWCYD) एवं समस्त ठेकेदार उपस्थित हुए। बैठक मे अध्यक्ष ने कार्य एवं योजना के उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रगति मे तेजी लाने हेतु निर्देशित किया ।

ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के माध्यम से होगा योजना का संचालन

जल जीवन मिशन सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके अंतर्गत वर्ष 2024 तक हर घर नल के माध्यम से शुद्ध एवं स्वच्छ जल उपलब्घ करवाने का लक्ष्य रखा गया है। लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग एवं सहयोगी संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वुमेन चाइल्ड एंड यूथ डेवलपमेंट (NIWCYD) इसके लिए ढृड़संकल्पित है। इसके लिए विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए गाँव – गाँव मे जन एवं ग्राम सभा ,नुक्कड़ नाटक ,अन्य प्रचार प्रसार गतिविधियों के माध्यम से लगातार किया जा रहा है। लोगों में जल जीवन मिशन योजना को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है एवं ग्रामवासी सहयोग करने आगे आ रहे हैं योजना अंतर्गत जन सहभागिता के माध्यम से ही ग्राम कार्य योजना बनाई जावेगी एवं ग्रामवासियों की एक समिति (VWSC) तैयार किया जावेगा जो निगरानी एवं संचालन संधारण का कार्य स्वयं करेगी ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000