
इग्नू में प्रवेश तिथि बढ़ाई गई, 11 अक्टूबर तक प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अक्टूबर 2021, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मैदान गढ़ी नई दिल्ली द्वारा संचालित इग्नू विशेष अध्ययन केंद्र 1566 डी डिंडोरी के समन्वयक डॉ एस पी मिश्रा ने यह जानकारी दी है कि इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 11 अक्टूबर 2021 अंतिम तिथि घोषित की गई हैl
स्नातकोत्तर, स्नातक ,पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में जो विद्यार्थी प्रवेश लेना चाहते हैं वे अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ फोटो आधार कार्ड लेकर किसी भी साइबर कैफे या इग्नू विशेष अध्ययन केंद्र 1566 डी शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी में सम्पर्क करें। जो विद्यार्थि शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश से वंचित हो गए है वे विद्यार्थी निराश न हो, वे इग्नू में प्रवेश ले सकते हैं।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को बीए बीएससी बी कॉम के अलावा 83 अन्य पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश की पात्रता है। अतः इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश की अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्राप्त करने की कार्यवाही करें।