आजाद शिक्षक संघ का 3 अक्टूबर को पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर धरना प्रदर्शन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अक्टूबर 2021, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष भरत भाई पटेल के आहवान पर “मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ कार्यक्रम” के तहत पुरानी पेंशन के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा डिंडोरी 3 अक्टूबर 2021को रैली एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर के सामने धरना प्रदर्शन आयोजित है।
जिला अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित ने सभी शिक्षकों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि सभी साथियों से विनम्र अपील हम सबकी एक ही मांग,
यह लड़ाई हमारे स्वाभिमान की लड़ाई है। यह लड़ाई हमारे परिवार के भरण-पोषण की लड़ाई है। आइए हम सब मिलकर एकजुटता का परिचय दें और पुरानी पेंशन बहाली के लिए संकल्पित हो जाएं हमारे बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन ही एक मुख्य आधार है। दिनांक 3 अक्टूबर 2021 स्थान जिला कलेक्ट्रेट डिन्डौरी के सामने समय दोपहर 12:00 बजें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुरानी पेंशन की आगाज में आप सभी सहभागी बने।