TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने BJP उम्मीदवार को 58 हजार वोटों से दी पटकनी
पश्चिम बंगाल भवानीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव
जनपथ टुडे, नई दिल्ली, 3 अक्टूबर 2021, प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार 832 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है वहीं CPM के उम्मीदवार श्रीजीव विश्वास तीसरे स्थान पर चले गए है। ममता की जीत के बाद TMC कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखा जा रहा। टीएमसी के कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं।
चुनाव आयोग ने सरकार को उपचुनाव में जीत पर जश्न न मनाने के निर्देश दिए
पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने के पहले चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए किसी तरह का जश्न मनाने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने पत्र में राज्य की ममता सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वह चुनाव के वोटों की गिनती के दौरान या नतीजे आने के बाद किसी भी तरह का जश्न न मनाया जाए। इसके साथ ही आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि उन सभी कदमों को उठाएं ताकि नतीजे आने के बाद राज्य में किसी भी तरह की हिंसा ना हो। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य में व्यापक हिंसा व आगजनी हुई थी और आगजनी के लिए बीजेपी ने टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया था।