धान उपार्जन पंजीयन न होने से बजाग के किसान भटकने को मजबूर
निर्धारित 30 में से 20 दिन निकल चुके फिर भी भटक रहे किसान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, बजाग, 4 अक्टूबर 2021, जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी हेतु किसानों के पंजीयन की व्यवस्था की गई है ताकि शासन द्वारा निर्धारित तिथि 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक किसानों के पंजीयन किए जा सके। किन्तु बजाग क्षेत्र के किसान पिछले 20 दिनों से पंजीयन हेतु भटक रहे है, विकासखंड मुख्यालय में इनका पंजीयन नहीं हो पा रहा है। परेशान किसान अन्य स्थानों पर पंजीयन करने भटकने को मजबूर है जहां भीड़ अधिक होने से उन्हें खाली हाथ बिना पंजीयन के ही लौटना पड़ता है। जिसके चलते बजाग क्षेत्र के किसान परेशान है। धान बिक्री के पंजीयन हेतु निर्धारित एक माह में अब मात्र 10 दिनों का समय शेष है किन्तु बजाग मुख्यालय पर किसानों के पंजीयन की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। किसानों की इस समस्या की जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई सुध ही नहीं ली है, न ही कोई प्रयास किया गया है। परेशान किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्दी ही कोई उपाय किया जावे और कृषको के पंजीयन की पूर्ववत व्यवस्था हो सके और बजाग क्षेत्र के किसानों को आसानी हो सके।
लैंप्स प्रबन्धक श्री साहू के अनुसार शासन स्तर से इस वर्ष जिले कि बजाग और बम्हनी समितियों का नाम पंजीयन समितियों की सूची से हटा दिया गया। इसके पीछे क्या कारण है यह तो खाद्य विभाग के अधिकारी ही बता सकेंगे। सूत्र बताते है कि समितियों से पंजीयन कि व्यवस्था ले कर समूहों को दे दी गई है और समूहों के आईडी नहीं खुलने से पंजीयन का कार्य बजाग में प्रभावित हो रहा है इस समस्या का कोई निदान पिछले बीस दिनों से नहीं निकाला गया है जिससे किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
समूह की ID नहीं हुई चालू
जय मां लक्ष्मी आजीविका समूह बघरेली माल, बजाग की अध्यक्ष श्रीमती ललिता धुर्वे ने बताया कि उनके द्वारा समूह के सभी दस्तावेज आदि मिशन कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं। किंतु अब तक उन्हें आईडी प्राप्त नहीं होने से पंजीयन का कार्य नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पूर्व से चली आ रही किसानों के पंजीयन की व्यवस्था आखिर अचानक क्यों बंद कर दी गई। जिला प्रशासन को जांच करवा कर लापरवाह लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग क्षेत्र के किसानों द्वारा की जा रही है।
भाजपा नेता कमलेश पटेरिया ने इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों की अपेक्षा सहन नहीं की जावेगी, हम लगतार इस संबंध में प्रयास कर रहे है। हर स्तर पर जानकारी दी गई है किन्तु किसी को किसानों की परवाह ही नहीं है क्षेत्र के किसानों की अपेक्षा हो रही है इसकी शिकायत प्रदेश स्तर पर की जावेगी।