शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी ने राज्यपाल से क्षेत्र के विकास हेतु कार्यों को स्वीकृति देने मांग की
नर्मदा पर प्रस्तावित बसानिया – राघवपुर बांध निर्माण पर रोक लगाने की मांग भी की
जनपथ टुडे, डिंडोरी 5 अक्टूबर 2023, मध्यप्रदेश के राज्यपाल का दो दिवसीय प्रवास के दौरान शहपुरा आगमन हुआ। शहपुरा क्षेत्र के विधायक भूपेंद्र मरावी ने महामहिम का स्वागत करते हुए उन्हें भित्ति चित्र भेट किया। प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल को विधायक भूपेंद्र मरावी ने क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न कार्यों की स्वीकृति देने की मांग की।
शाहपुरा क्षेत्र के विधायक भूपेंद्र मरावी ने राजपाल से नर्मदा पर प्रस्तावित बसानिया राघवपुर बांध निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस बांध के निर्माण से डिंडोरी जिले के 61 और मंडला जिले के 18 जनजाति ग्रामों को विस्थापित होना पड़ेगा। साथ ही क्षेत्र की वन संपदा को भी काफी क्षति पहुंचेगी। अतः उन्होंने राज्यपाल से इस बांध के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की।
सौंपे गए मांग पत्र में उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से जनजाति बहुल क्षेत्र में रोजगार के साधन कम होने के कारण मजदूरों को पलायन करना पड़ता है, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं होते। अतः उन्होंने मनरेगा अंतर्गत 100 दिनों की वजह 200 दिवस की मजदूरी दिए जाने। शहपुरा तहसील क्षेत्र में लघु उद्योग तथा उद्योगों की स्थापना की मांग की वही शहपुरा विधानसभा के शहपुरा, डिंडोरी मेहद्वानी, अमरपुर, में रघुनाथ शाह शंकर शाह, रानी दुर्गावती तथा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं की स्थापना किए जाने की मांग भी की।
वर्ष 2018 – 19 में तत्कालीन सरकार द्वारा सतही जल समूह योजना की स्वीकृति दी गई थी जिसमें 531 गांवों में जल आपूर्ति हेतु 800 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार करने आदेशित किया गया था। किंतु उक्त कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुए हैं। क्षेत्र में जल संकट को देखते हुए उक्त योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जावे। शाहपुरा में नर्सिंग कॉलेज और छात्राओं को रहने के लिए छात्रावास की स्वीकृति प्रदान की जावे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा को सिविल अस्पताल बनाने तथा यहां रिक्त चिकित्सकों के पद भरे जाने एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना की मांग की साथ ही उन्होंने शहपुरा अस्पताल में सीटी स्कैन व सोनोग्राफी मशीन नहीं होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः शाहपुर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन व सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराए जाने की मांग की। शासकीय महाविद्यालय तथा आईटीआई के छात्रों को रहने की समस्या है अतः छात्रावास निर्माण करवाया जावे। शहपुरा मॉडल कॉलेज स्वीकृत है किंतु भवन नहीं होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः मॉडल कॉलेज के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाए। विधायक भूपेंद्र सिंह भूपेंद्र मरावी ने राज्य सरकार द्वारा गौशाला में प्रति गाय प्रदान की जाने वाली राशि को कम बताते हुए इसे बढ़ाए जाने की भी मांग की।
शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी ने राज्यपाल महोदय को पत्र देते हुए बांध निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने सहित 11 मांगे रखी है ताकि विधानसभा क्षेत्र शहपुरा का विकास हो सके और आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। जनजाति क्षेत्र की आम जनता की समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरी किए जाने की उन्होंने राज्यपाल महोदय से मांग की।