लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आज सुनवाई

Listen to this article

जनपथ टुडे, नई दिल्ली, 7 अक्टूबर 2001, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच गुरुवार को इसकी सुनवाई करेगी। इस मामले में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी किसानों की ओर से FIR.में आरोप है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई जिससे उनकी मौत हो गई। इस बीच बुधवार को घटना के बाद पहली बार अजय मिश्रा दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

वहीं भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है हमारी 4 मांगी थी मुआवजा, नौकरी, मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी और मंत्री की बर्खास्तगी। मुआवजा मिल गया है, एफ आई आर हो गई है। गिरफ्तारी और मंत्री की बर्खास्तगी नहीं हुई है हम 6 दिन का समय दे रहे हैं। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन होगा सरकार यह न समझे कि 45 लाख में समझौता हुआ है।

पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ ₹45 लाख की सहायता

पंजाब के सीएम चरण सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मृतक किसानों और पत्रकार के परिवारों को 50 – 50 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार भी 45 – 45 लाख दे चुकी है। इस तरह हर पीड़ित परिवार को ₹1.45 लाख की सहायता मिलेगी दिल्ली की आप सरकार भी जल्द ही इन परिवारों को सहायता दिए जाने की घोषणा कर सकती है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000