
बसपा जिला अध्यक्ष ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
स्वीकृत रेलवे लाइन परियोजना का कार्य शुरू करने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अक्टूबर 2021, जिले के विकास को सर्वोपरि रखते हुए बसपा जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से गवर्नर को डिंडोरी जिले की समस्याओं से रूबरू कराया है। जिस प्रकार मध्य प्रदेश के अन्य जिले रेल लाइन से जुड़कर विकसित जिले की ओर अग्रसर हो रहे हैं, वैसा ही डिंडोरी जिला विकसित जिलों की श्रेणी में पहुंच सके। इस बाबद डिंडोरी के बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने बुधवार के दिन मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौपते हुए डिंडोरी में स्वीकृत रेल परियोजना का कार्य शुरू किए जाने की मांग की है।
डिंडोरी बसपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि डिंडोरी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां विकास के नाम पर कई वर्षों से केवल जिले के जिम्मेदारों द्वारा औपचारिकताएं की जा रही है। यही कारण है कि हमारा डिंडोरी जिला मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। आदिवासी बहुल क्षेत्रों के नाम पर गोंड़वाना एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस के नाम से रेलों का संचालन हो रहा है जबकि इन जिलों में रेल सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जिन स्थानों के नाम पर ट्रेन संचालित हो रही हैं वह जिले आज भी रेल सुविधाओं से वंचित है। बसपा जिला अध्यक्ष ने बताया इन जिलों में रेल मार्ग का सर्वे हो चुका है। लेकिन कोई कारगर काम नहीं दिख रहा है। रेल मार्ग के अभाव में आदिवासी बाहुल्य जिले चहुमुखी विकास से कोसों दूर है।
डिंडोरी सहित अन्य आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कोई औद्योगिक क्षेत्र नही है और विकास और रोजगार का कोई ठोस साधन भी नही है। जिस वजह से जिले के ग्रामीण अन्य जिलों में रोजगार पाने के लिए पलायन कर जाते हैं। ऐसी स्थिति में डिंडोरी सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में रेल सुविधा उपलब्ध हो जाए, तो लोगों को रोजगार मिलेगा और कुछ हद तक पलायन पर रोक लग सकेगी।
विदित होवे कि प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय डिंडोरी दौरे पर थे जहाँ बसपा जिलाध्यक्ष ने मांग पत्र सौंपा है। इसके पूर्व भी इन्होंने जिले की आवश्यकताओं और समस्याओं को लेकर अपने स्तर पर कोशिश की है।