विद्युत मंडल की आपातकालीन सेवा ठप्प
देर रात मेन लाइन का तार टूट कर सड़क पर गिरा, कार्यालय में नहीं हुई सुनवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अक्टूबर 2021, जिला मुख्यालय में विधुत मंडल के शिकायत केंद्र पर जब सुबखार निवासियों द्वारा विद्युत लाइन टूट कर सड़क पर पड़े होने की जानकारी देने फोन लगाया फोन रिसीव नहीं किया गया। जिसके बाद देर रात कुछ लोग विद्युत मण्डल कार्यालय पहुंचे तब वहां सारे दरवाजे खिड़की बन्द पड़े थे, लोगों के काफी प्रयासों के बाद भी न तो शिकायत ही दर्ज हो सकी न कोई जिम्मेदार मण्डल के कार्यालय पर मिला। 24 घंटे सेवाएं देने और आपातकालीन समस्याओं का निदान करने वाले विद्युत मण्डल के रात में बन्द पड़े खिड़की दरवाजे और फोन न उठाया जाना जनता की खुली उपेक्षा है साथ ही मण्डल की इस लापरवाही के चलते कभी कोई बड़ा हादसा ही सकता है। यह अव्यवस्था लगातार जिला मुख्यालय में देखी जाती रही है जब तक भीड़ हल्ला न मचाएं रात में विभाग के अमले की नींद नहीं खुलती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात जब नगर के वार्ड क्रमांक 1 इमली कुटी चौराहे पर विधुत तार टूट कर नीचे गिर गया और लोगों के बार बार फोन करने पर तकनीकी अमले के द्वारा फ़ोन नही उठाया गया। सड़क पर पड़े तार और किसी दुघर्टना के अंदेशे के चलते स्थानीय लोगों के द्वारा विधुत विभाग कार्यालय जाने पर वहाँ टेक्निकल अमले ने न तो मेन गेट खोला न शिकयत दर्ज की।तब लोगों ने विद्युत मण्डल की हेल्प लाइन सेवा 1912 पर शिकायत व निराकरण के लिए फ़ोन किया गया तब वार्ड की चालू लाईन को बंद किया गया और तार को सड़क से हटाया गया। वहीं क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सारी रात बिजली गोल रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा किन्तु जिम्मेदार विद्युत विभाग नींद से नहीं जागा। स्थानीय लोगों की जागरूकता और प्रयासों से हादसे के अंदेशे को रोका जा सका वरना विद्युत मण्डल तो बेपरवाह कुंभकरण की नींद में सोया ही रहा।