विधिक सेवा के तहत रविवार को अमरपुर में मेगा शिविर का होगा आयोजन

Listen to this article

नागरिकों को कल्यणकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 अक्टूबर 2021,  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और न्याय विभाग भारत सरकार के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे से एक दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन रानी अवंती बाई उत्कृष्ट विद्यालय मैदान अमरपुर में आयोजित किया जावेगा। शिविर के माध्यम से नागरिकों की जन समस्या के निराकरण और पात्र हितग्राहियों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जावेगा। शिविर में न्यायाधीशगण, समस्त जन कल्याणकारी विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। इस बाबत जानकारी देते हुए पदेन सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण और अपर सत्र न्यायाधीश प्रवीण पटेल ने बतलाया कि अमरपुर मुख्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जन कल्याण योजना के प्रचार प्रसार के साथ नागरिकों को लाभान्वित करने की दिशा में प्रयास होंगे। आमनागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक और अवगत कराने में शिविर सहायक होगा।

इस दौरान  जिला विधिक सेवा सचिव श्री पटेल ने विवाद विहीन ग्राम योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले में वन ग्राम समरधा थाना समनापुर को इस योजना से जोड़ा गया है। जबकि आगामी दिनों में कोतवाली थानांतर्गत चांदपुर ग्राम को भी चिन्हित करने की योजना है। चांदपुर में सक्रिय पृथ्वी सेना के कार्यो की तारीफ कर इसके सदस्यों को मोटिवेटर हेतु प्रशिक्षित करने भी कहा है। उन्होंने युवा वर्ग में बढ़ते नशे की लत पर चिंता जाहिर करने करते हुए नशा मुक्ति हेतु सामूहिक प्रयास पर जोर दिया है। चर्चा के दौरान विधिक सेवा सचिव प्रवीण पटेल ने जागरुकता और मध्यस्था पर प्रकाश डालते हुये सामान्य विवादों को सुलझाने के लिए समाज के सभी वर्गों के चयनित व्यक्तियों को आगामी समय मे मोटिवेशन हेतु ट्रेंनिंग देने की जानकारी भी दी है। उन्होंने मध्यस्था को प्रभावी विकल्प करार देते हुए सामान्य विवादों को इसके जरिए हल करने की नसीहत भी दी है। उन्होंने सड़क और वाहन दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए यातायात नियमों में पालन और वाहन के समस्त वैधानिक कागजात तैयार रखने एवं यातायात के दौरान हेलमेट की अनिवार्यता पर जोर दिया है।उन्होंने आगामी समय में अन्य जनकल्याण कार्यों के आयोजन की योजनाओं की जानकारी दी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000