स्टेट बार कौंसिल चुनाव की मतगणना में टॉप टेन
डिंडोरी – जनपद टुडे, 21.02.2020
मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना के चौथे दिन भोपाल के 6 उम्मीदवार टॉप टेन में आ गए हैं। गुरुवार को भोपाल जिले की मत पेटी खुलने के बाद विजय कुमार चौधरी ने 687 वोट लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
जबलपुर से मनीष दत्त 226 वोटो के साथ टेन में आ गए हैं। उनके अलावा जबलपुर के दो और उम्मीदवार टॉप टेन में बने हुए हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण वोटो की गिनती नहीं होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक अवस्थी और चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार गुरुवार को दिन भर भोपाल जिले के 2664 वोटों की गिनती हुई । पिछले 4 दिनों में अब तक आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, बालाघाट, बैतूल, भिंड और भोपाल जिलों के कुल 6081 वोटों की पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। शनिवार को सुबह 10 बजे से स्टेट बार काउंसिल के सभागार में बुरहानपुर और छतरपुर जिले कि मतपेटियां खोली जाएगी ।
प्रथम स्थान पर ये उम्मीदवार है :-
- विजय कुमार चौधरी (भोपाल) – 687 वोट
- राजेश व्यास (भोपाल) – 462 वोट
- मो. महबूब अंसारी (भोपाल) – 387 वोट
- संतोष शर्मा (भोपाल) – 302 वोट
- राकेश कुमार शुक्ला (भिंड) – 236 वोट
- मनीष दत्त (जबलपुर) – 226 वोट
- राधेलाल गुप्ता (जबलपुर) – 210 वोट
- चंद्र कुमार वलेचा (भोपाल) – 174 वोट
- महेश कुमार मौर्य (भोपाल) – 165 वोट
- मनीष तिवारी (जबलपुर) – 142 वोट